विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड में समय सबसे क्यूट जोड़ी में से बन गए हैं. हाल ही कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं. जिसे देखकर लगाया जा रहा है कि दोनों कलाकार वेकेशन निकले हैं.
Credit: Social Media Credit: Photo Credit: Photo
नई दिल्ली:
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड में इस समय सबसे क्यूट जोड़ी में े एक बन दोनों की कपलिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. उनकी कई और वीडियो तो आए दिन इंटनरेट पर होती ही रहती हैं. इस बीच ही में दोनों कलाकारों की कुछ तस्वीरें पर छाई हुई हैं. जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि कपल वेकेशन (Vicky Kaushal Katrina Kaif vacation) पर निकला है. उनकी ये तस्वीरें लोगों को काफी ज्यादा पसंद. जिन पर वे जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. .
बता दें ये तस्वीरें कैटरीना और विक्की दोनों ही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अकाउंट (Vicky Kaushal instagram page) से शेयर की हैं. सबसे पहले विक्की की पोस्ट की करें तो तस्वीर में कैटरीना और विक्की सड़क करते दिख रहे हैं. इस दौरान ने अपनी अपनी वाइफ कैट के कंधे पर हाथ रखे दिख हैं. दोनों ने कैजुअल लुक लिया हुआ है. वहीं, पीछे की सीन ब्लर दिख रही है. ‘.क्टर ने अपनी इस पोस्ट
कैटरीना (Katrina Kaif instagram account) ने भी अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें से एक में वो अकेले दिख रही हैं. Her . दोनों ही की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल गई है. साथ ही इन तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए रहे हैं कि वे दोनों वेकेशन कहां निकले हैं.
आपको बताते चलें कि शाआी के बाद विक्की और (Vicky Kaushal Katrina Kaif) एक-दूसरे के साथ काफी समय बीता रहे हैं. अक्सर कैटरीना-विक्की मिलने उनके शूटिंग लोकेशन पर जाती रहती. ऐसे में उन्हें कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट. जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होतू हालांकि, शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif marriage) के बाद दोनों हनीमून पर गए थे. लेकिन फिर काम से ब्रेक लेकर अब कपल एक वेकेशन पर निकला है.
संबंधित लेख
First Published : 09 May 2022, 10:30:19 AM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS MobileApps.
www.newsnationtv.com